अब कर चोरी में फंसे गडकरी, पेशी को नोटिस

अब कर चोरी में फंसे गडकरी, पेशी को नोटिस

अब कर चोरी में फंसे गडकरी, पेशी को नोटिसनागपुर : आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को पेश होने के लिये नोटिस भेजा। विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ महीने से उनके खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में गडकरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिये नोटिस भेजा गया है।

सूत्रों ने बताया कि गडकरी ने दो सप्ताह का समय यह कहकर मांगा था कि वह नागपुर में मौजूद नहीं हैं। उनकी गुहार पर विस्तार दे दिया गया है और उनकी पेशी की तारीख अब 21 जनवरी तय कर दी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 00:43

comments powered by Disqus