अब किरण और केजरीवाल के बीच विवाद

अब किरण और केजरीवाल के बीच विवाद

अब किरण और केजरीवाल के बीच विवादज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: टीम अन्ना में शिवेंद्र चौहान का केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद एक और बड़ा विवाद सामने आ गया है। इस बार अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं किरण बेदी ने और इस विवाद का खुलासा किया है अन्ना हजारे ने। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल के एनजीओ पर पैसों के रखरखाव को लेकर सवाल खड़े करते हुए अन्ना को ईमेल भेजा है। इसपर अन्ना ने केजरीवाल को हिदायत भी दी है।

अन्ना ने कहा, `किरण बेदी ने मुझे एक ई-मेल लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है अरविंद के एनजीओ में पैसे का हिसाब सही तरीके नहीं रखा जा रहा है। मैंने अरविंद से फोन पर बात की है और कहा है कि ये गलत है और आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए।` अखबार के मुताबिक अन्ना हजारे ने हालांकि अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह की कोई चिट्ठी लिखने की बात से इनकार किया है। लेकिन अरविंद को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे के जैसे साइन वाली एक चिट्ठी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं में बांटी जा रही है।

तीन मार्च की तारीख वाली इस चिट्ठी में लिखा है कि, `मुझे किरण बेदी जी का एक ई-मेल मिला है। उन्होंने लिखा है कि पीसीआरएफ का एक बजट बनाया जाना चाहिए। इस बजट में ये जानकारी होनी चाहिए कि हम अलग-अलग चीजों पर कितना खर्च करने वाले हैं। ये पैसा चूंकि जनता ने दान दिया है इसलिए हमें इसे ध्यान से खर्च करना चाहिए।` अखबार के मुताबिक अन्ना हजारे के सहयोगियों का कहना है कि केजरीवाल ने जलगांव में अन्ना से इस बाबत मुलाकात भी की है।

First Published: Saturday, May 26, 2012, 12:21

comments powered by Disqus