Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 15:30
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : चीन की गुजराती एसोसिएशन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने के लिए उनके नाम से एक स्मार्ट फोन लांच करने की तैयारी कर रही है। यह एसोसिएशन एक एंड्रायड स्मार्ट फोन बना रही है, जिसका नाम होगा स्मार्ट नमो। यह स्मार्ट एंड्राइड फोन 5 इंच गोरिल्ला ग्लास 2 के साथ मल्टी टच स्क्रीन होगा। यह स्मार्ट फोन लेटेस्ट एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए उनके हस्ताक्षर किए हुए स्मार्ट फोन लाने की योजना है।
इस एंड्रायड फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज् एमटी-6589 टर्बो चीपसेट प्रोसेसर लगा हुआ होगा। इस एंड्रायड फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा और यह 16, 32 और 64 जीबी मेमोरी के वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि यह फोन अगले 2-3 महीनों में भारत में उपलब्ध होगा। नरेंद्र मोदी के सम्मान में इस फोन को बिना प्रॉफिट के सिर्फ लागत पर बेचने की योजना है। इसके नाम से वेबसाइट भी बनाई गई है और फेसबुक पर स्मार्ट फोन नमो नाम से पेज भी बना हुआ है।
(Photo courtesy : smartnamo.com)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 15:30