अब भाजपा ने खुर्शीद को बताया ‘कॉकरोच’

अब भाजपा ने खुर्शीद को बताया ‘कॉकरोच’

अब भाजपा ने खुर्शीद को बताया ‘कॉकरोच’ देहरादून : कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रहा जुबानी जंग शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘कुएं से अभी-अभी बाहर निकला हुआ मेढक’ बताए जाने के बाद भाजपा की एक प्रवक्ता ने उन्हें ‘कॉकरोच’ कहा है।

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के बयान के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने पलटकर कहा, ‘क्या मैं कॉकरोच जैसा लगता हूं।’ खुर्शीद के मेढक संबंधी बयान पर लेखी ने पलटकर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि खुर्शीद भारत के विदेश मंत्री जैसे नहीं लगते बल्कि विदेशियों के मंत्री जैसे लगते हैं।

उन्होंने कहा, ‘और अगर पाकिस्तान भारत पर परमाणु हथियारों से हमला करेगा तो जो एकमात्र व्यक्ति बचेगा वो होंगे सलमान खुर्शीद क्योंकि सिर्फ कॉकरोच परमाणु हमले में बच सकते हैं।’

दून विश्वविद्यालय के सभागार से निकलने के बाद भाजपा के हमले से जुड़े सवाल का जवाब का देते हुए खुर्शीद ने यहां कहा, ‘कॉकरोच। क्या आप सोचते हैं कि मैं कॉकरोच की तरह दिखता हूं।’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘क्या आपको जानकारी है कि परमाणु हमले में कॉकरोच नहीं मरते।’

खुर्शीद ने मोदी की तुलना कुएं के मेढक से की थी जो बड़ी दुनिया में अपने लिए सही जगह पाने की कोशिश कर रहा हो। खुर्शीद ने कहा था, ‘मैं मोदी के बारे में क्या कहूं। मेढक अभी-अभी कुएं से बाहर निकला है और बड़ी दुनिया में अपने लिए सही जगह तलाशने में लगा है।’

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कल इस बात पर नाखुशी जताई थी कि कांग्रेस नेता मोदी के खिलाफ ‘बात करने वाले मेढक, काटने वाले बंदर, सांप, मौत का सौदागर और यहां तक कि सड़कों पर पले बच्चे’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस तरह के बयान सत्तारूढ़ दल के ‘मोदीफोबिया’ को दर्शाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 20:20

comments powered by Disqus