अब मेनका ने किया प्रणब का समर्थन

अब मेनका ने किया प्रणब का समर्थन


नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद की दौड़ में प्रणब मुखर्जी के लिए ‘ बैटिंग’ करते हुए भाजपा नेता मेनका गांधी ने सोमवार को उन्हेंअ बेहतरीन उम्मीदवार बताया। मेनका ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रणब मुखर्जी उत्कृष्ट उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से होना चाहिए। भाजपा को प्रणब की उम्मीदवारी पर अभी फैसला करना है। पार्टी का एक प्रभावशाली वर्ग हालांकि राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबले का पक्षधर है।

पिछले सप्ताह मेनका ने कहा था कि देश को प्रणव जैसे राष्ट्रपति की जरूरत है। उन्होंने बदायूं में प्रणब के बारे में कहा कि वह अनुभवी नेता हैं। मैं उन्हें 30 साल से जानती हूं। हमें उन जैसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो काम करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 20:29

comments powered by Disqus