अब राष्ट्रपति से ‘हिन्दी’ में रूबरू हों...

अब राष्ट्रपति से ‘हिन्दी’ में रूबरू हों...

अब राष्ट्रपति से ‘हिन्दी’ में रूबरू हों...नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के बारे में अब तमाम जानकारी हिन्दी में उपलब्ध होगी। राष्ट्रपति भवन सचिवालय ने भारत के राष्ट्रपति से जुड़ी वेबसाइट हिन्दी में पेश की है।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति से जुड़ी वेबसाइट हिन्दी में शुरू की गई जिसमें राष्ट्रपति भवन से लेकर वर्तमान एवं पूर्व राष्ट्रपति के बारे में तमाम जानकारी हिन्दी में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि अभी तक राष्ट्रपति के बारे में हिन्दी में वेबसाइट उपलब्ध नहीं थी और अंग्रेजी की वेबसाइट से ही लोग जानकारी प्राप्त करते थे । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पहल पर हिन्दी में वेबासाइट शुरू की गई है। इसमें एक विशेष खंड ‘‘राष्ट्रपति को लिखें’ जोड़ा गया है जिससे लोग अपनी बात राष्ट्रपति तक पहुंचा सकते हैं।

राष्ट्रपति भवन सचिवालय का हिन्दी प्रकोष्ठ इस वेबसाइट को अपडेट कर रहा है जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने तैयार किया है।

हिन्दी में वेबसाइट को काफी आकर्षक बनाया गया है और इसमें वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जीवनवृत पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रेस विज्ञप्ति, समारोह, चित्रदीर्घा दिखायी पडती है।

वेबसाइट में हिन्दी में वीडियो वीथिका भी जोड़ी गई है जिसमें राष्ट्रपति से जुडे विविध कार्यक्रमों आदि को अपलोड किया गया है। राजमणि ने कहा कि राष्ट्रपति से जुड़ी हिन्दी की वेबसाइट में वे तमाम खूबियां हैं जो अंग्रेजी की वेबसाइट में है। हिन्दी की वेबसाइट में राष्ट्रपति भवन के बारे में विस्तृत जानकारी और सिंहावलोकन प्रस्तुत किया गया है। इसमें मुगल गार्डन और औषधीय गार्डन के बारे में भी जानकारी दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 19:24

comments powered by Disqus