अब संसद के बाहर होगी लड़ाई : सुषमा

अब संसद के बाहर होगी लड़ाई : सुषमा

अब संसद के बाहर होगी लड़ाई : सुषमाजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र बेकार जाने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के बीच लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन में हुई अनियमितताओं पर सरकार के साथ शुरू हुई लड़ाई अब संसद के बाहर लड़ी जाएगी। सुषमा ने कहा कि विपक्ष की तीन मांगें थीं और वे आगे भी बनी रहेंगी।

संसद की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष ने सीएजी की रिपोर्ट पर चर्चा कराने का मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के रवैये के चलते संसद का मानसून सत्र बेकार चला गया।

मनमोहन सिंह के इस बयान के ठीक बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने कोयला ब्लॉक का आवंटन भ्रष्ट तरीके से किया। सरकार ने आवंटन का जो तरीका अपनाया वह गलत था।

स्वराज ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन में हुईं अनियमितताओं के खिलाफ जारी लड़ाई में पूरा विपक्ष एकजुट है। उन्होंने कहा कि सत्र का अवसान हुआ है, विपक्ष ने इस मुद्दे को छोड़ा नहीं है। सुषमा ने कहा कि उनकी पार्टी इस मसले को लेकर जनता के बीच जाएगी।

विपक्ष की नेता ने सरकार से आवंटन रद्द कर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।

पीएम के इस आरोप पर कि विपक्ष ने सीएजी कि रिपोर्ट पर चर्चा नहीं होने दी, इस पर उन्होंने कहा कि हम रिपोर्ट पर केवल कोरी चर्चा नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि संसद चलाने की शर्तें सरकार ने नहीं मानी और अब उसे जनता के दबाव में खदानों के आवंटन रद्द करने पड़ेंगे।

First Published: Friday, September 7, 2012, 15:01

comments powered by Disqus