Last Updated: Monday, October 8, 2012, 21:57

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी और मुंबई आतंकवादी हमले के सूत्रधार अबु जुंदाल को आज 20 अक्तूबर तक के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। जंदल को जिला न्यायाधीश एच एस शर्मा के समक्ष पेश किया गया। यह कार्यवाही उनके चैंबर में हुयी। अदालत ने जंदल को 12 दिनों के लिए एनआईए हिरासत में भेज दिया।
एजेंसी ने जुंदाल को 15 दिनों की हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया था। एजेंसी का कहना था कि जुंदाल से गहन पूछताछ किए जाने की जरूरत है। एनआईए ने कहा कि जंदल को जून 2012 में गिरफ्तार किया गया और उसे अब तक उसकी हिरासत में नहीं भेजा गया है।
देश में आतंकवादी हमलों के लिए इसी साल लश्कर की साजिश का खुलासा होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। एनआईए उस प्राथमिकी के सिलसिले में जुंदाल को हिरासत में दिए जाने की मांग करती रही है। दिल्ली पुलिस का कहना था कि जामा मस्जिद हमला मामले में अबु जुंदाल से पूछताछ की जरूरत नहीं है। इसके बाद जंदल को एटीएस मुंबई को सौंप दिया गया था।
मुंबई पुलिस को 2006 में औरंगाबाद में हथियार बरामद होने के मामले के अलावा 26.11 के मुंबई हमले, 2010 के जर्मन बेकरी विस्फोट और नासिक अकादमी हमला जैसे मामलों में जंदल की तलाश थी। मुंबई एटीएस द्वारा जुंदाल को वापस दिल्ली लाए जाने के बाद उसे चार अक्तूबर को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 21:57