`अबु जुंदाल ही है 26/11 का मुख्य षड्यंत्रकारी`

`अबु जुंदाल ही है 26/11 का मुख्य षड्यंत्रकारी`

`अबु जुंदाल ही है 26/11 का मुख्य षड्यंत्रकारी`मुंबई : मुंबई पुलिस 26/11 हमले के मामले में जल्द ही एक पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल को मुख्य षड्यंत्रकारी बताया गया है जिसे पाकिस्तान में उसके आकाओं ने चार माह पहले ही इस आतंकी हमले के बारे में बता दिया था।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र एक पखवाड़े में दाखिल किए जाने की उम्मीद है और इसमें जांचकर्ता कहेंगे कि जुंदाल को गिरफ्तार किए गए आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब और नौ अन्य को हिन्दी सिखाने का काम सौंपा गया था। जुंदाल ने बीड से हिन्दी में एमए का पहला वर्ष पूरा किया था। आतंकवादियों को हिन्दी इसलिए सिखाई गई ताकि वह हमले के दौरान भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान बंटाने के लिए हिन्दी बोल सकें।

आरोप पत्र में कसाब और अबू जुंदाल की उच्च सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल में आमने-सामने की बातचीत का भी खुलासा होगा। मुंबई हमलों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा जीवित पकड़ा गया एकमात्र आतंकवादी कसाब आर्थर रोड जेल में ही बंद है। अधिकारी ने कहा कि आरोप पत्र में जुंदाल की इस स्वीकारोक्ति का भी जिक्र है जिसमें समझा जाता है कि उसने मुंबई हमलों में लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका के बारे में बताया है।

अधिकारी ने बताया, ‘हम 20 अक्तूबर तक पूरक आरोप पत्र दाखिल करेंगे। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोप पत्र में बताया जाएगा कि 30 वर्षीय जुंदाल ने हमले के दौरान कराची स्थित एक कंट्रोल रूम से मुंबई स्थित यहूदी प्रार्थना घर नरीमन हाउस में छिपे दो आतंकवादियों को किस तरह निर्देश जारी किए थे। इसमें यह भी बताया जाएगा कि खुफिया एजेंसियों ने उसकी आवाज पकड़ी थी।

जुंदाल की आवाज का नमूना हमले के दौरान खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई आवाज से मिलाने के लिए भेजा गया था। लेकिन फॉरेन्सिक प्रयोगशाला ने इस पर अभी रिपोर्ट नहीं दी है। आरोप पत्र में बताया जाएगा कि अगस्त 2008 के दौरान जुंदाल सहित एक समूह को लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों ने 26 नवंबर के अभियान के बारे में बता दिया था। समूह में हर
व्यक्ति को अलग-अलग जिम्मा सौंपा गया था। जुंदाल को हमलावरों को हिन्दी सिखाने का काम दिया गया था।

महाराष्ट्र के बीड़ जिले के रहने वाले जुंदाल को मुंबई पुलिस ने दिल्ली से यहां लाए जाने के बाद हिरासत में लिया। जुंदाल को इस साल जून में सउदी अरब से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस ने 21 जुलाई को जुंदाल को मुंबई हमला मामले में गिरफ्तार किया। 26 नवंबर 2008 को मुंबई में कसाब और नौ आतंकवादियों के हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 18:23

comments powered by Disqus