अबू जुंदाल के खिलाफ पेशी वारंट जारी

अबू जुंदाल के खिलाफ पेशी वारंट जारी

नई दिल्ली : एक विशेष एनआईए अदालत ने शुक्रवार को ‘लश्कर-ए-तोएबा’ के संदिग्ध आतंकवादी एवं मुंबई हमले की साजिश में शामिल अबू जुंदाल को 25 अप्रैल को पेश करने के लिए वारंट जारी किया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन में कथित तौर पर युवकों की भर्ती किये जाने को लेकर उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एनआईए ने इंटरनेट के जरिए विभिन्न लोगों की भर्ती करने (लश्कर-ए-तोएबा) और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की सोची समझी कोशिश करने को लेकर भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत जंदल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

जिला न्यायाधीश आईएस मेहता ने जंदल के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया है जिसका असली नाम सैयद जबीउद्दीन है और वह इस समय मुंबई जेल में बंद है। न्यायाधीश ने जेल अधिकारियों को उसे 25 अप्रैल को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि, अदालत ने एनआईए के आरोपपत्र पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 20:17

comments powered by Disqus