Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 18:51
नई दिल्ली : दिल्ली की स्थानीय अदालत ने मुम्बई हमले के षड्यंत्रकर्ता अबू जुंदाल को 26 नवम्बर को पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया। जुंदाल इस समय गुजरात पुलिस की हिरासत में है। जिला न्यायाधीश आई.एस. मेहता ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दायर मामले में शनिवार को जुंदाल के खिलाफ वारंट जारी किया।
एनआईए ने जुंदाल के खिलाफ संगठित आतंकवादी हमलों की योजना बनाने का मुकदमा दर्ज किया है। मजिस्ट्रेट की अदालत ने 20 अक्टूबर को जुंदाल की हिरासत गुजरात पुलिस को 9 नवम्बर तक के लिए सौंप दिया था। गुजरात पुलिस को कर्णावती एक्सप्रेस रेलगाड़ी में विस्फोट के मामले में जुंदाल की तलाश थी। इस विस्फोट में 25 लोग घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने जुंदाल को 21 जून को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 18:51