अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव स्वीकार - Zee News हिंदी

अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव स्वीकार


नई दिल्ली : प्रस्तावित नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर (एनसीटीसी) के मुद्दे पर विपक्ष समर्थित संशोधनों के राज्यसभा में गिर जाने के बाद मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया। राज्यसभा के उपाध्यक्ष के. रहमान खान ने घोषणा की कि मतविभाजन के दौरान 82 सदस्यों ने विपक्ष के संशोधन प्रस्ताव के पक्ष में जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया।

 

लोकसभा ने सोमवार को ही राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था। राष्ट्रपति ने 12 मार्च को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 15:08

comments powered by Disqus