Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 20:30

नई दिल्ली: हथियार डीलर अभिषेक वर्मा आज सरकारी गोपनीयता कानून के तहत अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा एक मामला दर्ज होने के साथ ही ताजा परेशानी से घिर गया। इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की थी कि वर्मा से अलग हो गए उसके अमेरिकी सहयोगी द्वारा कथित रूप से एवं अन्य जाचं एजेंसियों को: सौंपे गए दस्तावेव गोपनीय हैं।
सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि एजेंसी ने वर्मा और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में मामला दर्ज किया। उससे पहले रक्षा मंत्रालय से औपचारिक शिकायत मिली थी कि अमेरिका के अटार्नी सी एडमंड एलेन द्वारा कथित रूप से दिए गए दस्तावेज गोपनीय हैं तथा यह सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन है। एलेन वर्मा का कारोबारी सहयोगी रहा है।
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने वर्मा की कथित संलिप्तता को लेकर कानूनी राय ली क्योंकि दस्तावेज उसके पास से बरामद नहीं हुए बल्कि एक तीसरे व्यक्ति द्वारा दिए गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 20:30