Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 18:21
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने स्विटजरलैंड में हथियारों का कारोबार करने वाली एक कंपनी से कथित तौर पर धन लेने के आरोप में गिरफ्तार व्यवसायी अभिषेक वर्मा और उनकी रोमानियाई पत्नी न्यायिक हिरासत को चार जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अभिषेक वर्मा और उसकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने इस कंपनी से कथित तौर पर यह वायदा करके धन लिया था कि वे उनकी कंपनी को भारत सरकार काली सूची में नहीं डालेगी। सीबीआई ने इस दंपति को आठ जून को गिरफ्तार किया।
विशेष न्यायाधीश संजीव जैन की अदालत में अभिषेक और उसकी नवविवाहित पत्नी आंसिया नियास्कु को पेश किया गया । जांच एजेंसी ने अदालत में दावा किया कि चूंकि इस मामले की जांच जारी है, इसलिए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए। न्यायाधीश ने कहा कि जांच अधिकारी ने दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत की मांग की है क्योंकि मामले की जांच जारी है। दोनों आरोपियों को चार जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है। अदालत ने आंसिया नियास्कु की जमानत याचिका पर सीबीआई से जवाब तलब किया है। जांच ब्यूरो को चार जुलाई तक जवाब देना है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 18:21