अमर सिंह की जमानत पर सुनवाई कल - Zee News हिंदी

अमर सिंह की जमानत पर सुनवाई कल

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को वर्ष 2008 के कैश फॉर वोट मामले में गिरफ्तार राज्य सभा सांसद अमर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने सरकारी वकील द्वारा उनके स्थान पर बहस करने के लिए उनके वरिष्ठ अधिवक्ता के नहीं होने पर समय मांगे जाने पर सिंह की अंतरिम और नियमित जमानत याचिका की सुनवाई बुधवार सवा दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

 

गत 28 सितंबर को शहर की एक अदालत द्वारा अंतरिम और नियमित जमानत याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद अमर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र का ‘अपमान’ करने के उद्देश्य से हुए इस पूरे मामले में अमर सिंह की ‘बड़ी’ भूमिका थी।

 

एम्स में भर्ती अमर सिंह ने 12 अक्तूबर को अदालत में अपनी चिकित्सा रिपोर्ट दाखिल करते कहा था कि उन्हें सतत चिकित्सा निगरानी की जरूरत है। सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह को 6 सितंबर को सुनवाई अदालत में पेश होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें इस कांड में कथित रूप से शामिल होने पर सम्मन भेजा गया था। अमर सिंह को उल्टी और दस्त होने के बाद 12 सितंबर को तिहाड़ जेल से एम्स ले जाया गया था। उन्हें 15 सितंबर को अंतरिम जमानत दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 12:32

comments powered by Disqus