Last Updated: Monday, September 12, 2011, 07:17

कैश फॉर वोट मामले में अमर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार को 2 बजे होगी .
यह सुनवाई सोमवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में होनी थी और सुनवाई के दौरान यह तय हुआ कि अमर सिंह की जमानत पर फैसला मंगलवार को दोपहर 2 बजे होगा.
इसके पहले अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन से अमर सिंह के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड मांगा था. मगर तिहाड़ प्रशासन ने अधूरा रिकॉर्ड जमा किया. ब्लड और यूरीन रिपोर्ट पुलिस ने जमा नहीं की.
इसी रिपोर्ट के आधार पर तय होना है कि अमर सिंह को जमानत दी जाए या नहीं. वैसे जेल में भी अमर सिंह को एक अलग साफ सुथरे स्थान पर रखा गया है.
इनका हाल ही में किडनी का प्रत्यारोपण हुआ है. इनके वकील का कहना था कि उन्हें इंफेक्शन का खतरा है इसलिए जमानत दी जाए.
अमर सिंह पर 2008 में यूपीए सरकार को बचाने के लिए बीजेपी सांसदों को खरीदने का आरोप है. इस मामले में अमर सिंह के अलावा बीजेपी के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और भगोरा भी जेल में हैं.
First Published: Monday, September 12, 2011, 13:18