Last Updated: Thursday, November 3, 2011, 06:40
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को गुर्दे के संक्रमण के इलाज के लिए आठ से 30 नवम्बर के बीच सिंगापुर जाने की इजाजत दे दी।
राज्य सभा सदस्य अमर सिंह को सिंगापुर जाने की इजाजत देते हुए विशेष अदालत ने उन्हें 500,000 लाख रुपये जमा कराने या फिर इतनी ही राशि की बैंक गारंटी देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने उनका पासपोर्ट भी लौटा दिया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह को वर्ष 2008 के कैश फॉर वोट मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गत छह नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें मानवीय आधार पर गत 24 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी।
गुर्दो में संक्रमण की वजह से उन्हें गत 12 सितम्बर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 3, 2011, 12:10