अमरनाथ यात्रा 25 जून से शुरू होगी - Zee News हिंदी

अमरनाथ यात्रा 25 जून से शुरू होगी

जम्मू: श्रद्धालुओं की वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 25 जून से शुरू होगी और दो अगस्त तक चलेगी। दक्षिणी कश्मीर में हिमालय पर स्थित इस पवित्र गुफा की यात्रा का प्रबंधन संभाल रहा श्री अमरनारथ श्राइन बोर्ड ने यह जानकारी शनिवार को दी। बोर्ड ने नई दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक में यात्रा की तिथि निर्धारित की, जिसका ब्योरा शनिवार को मीडिया को उपलब्ध कराया गया।

 

इस बार की यात्रा 39 दिनों के लिए रखने के पीछे तर्क दिया गया है कि खराब मौसम के कारण यात्री कई दिनों तक मार्ग में फंसे रहते हैं। खराब मौसम के कारण पिछले वर्ष 107 यात्रियों की जान गई थी। पिछले वर्ष यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी और 13 अगस्त को खत्म हुई थी। यह पवित्र गुफा समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 09:13

comments powered by Disqus