अमरनाथ यात्रा: 300 हिंदू कार्यकर्ता हिरासत में

अमरनाथ यात्रा: 300 हिंदू कार्यकर्ता हिरासत में

जम्मू : आयोजकों द्वारा निर्धारित 25 जून की तारीख के विरोध में अमरनाथ यात्रा शुरू करने की कोशिश कर रहे लगभग 300 हिंदू कार्यकर्ताओं को रविवार को हिरासत में ले लिया गया। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा 25 जून से दो अगस्त तक कुल 39 दिनों तक आयोजित की जाएगी। लेकिन हिंदू संगठन तीन जून से शुरू कर 60 दिनों की अमरनाथ यात्रा चाहते हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि कार्यकर्ताओं को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया, क्योंकि जम्मू में धारा 144 लागू है, जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर प्रतिबंध है।

विश्व हिंदू परिषद की जम्मू इकाई के प्रमुख, रमाकांत दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ने के लिए पुलिस का घेरा तोड़ने की कोशिश की। दूबे ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमें हमारे धार्मिक अधिकारों से वंचित कर रही है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमरनाथ गुफा को जाने वाला मार्ग भारी बर्फ से ढका हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने शुक्रवार को इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया और पाया कि गुफा भारी बर्फ से ढका हुआ है। इसलिए यात्रा शुरू करने की अभी अनुमति नहीं दी जा सकती। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 15:44

comments powered by Disqus