अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ी महंगाई की मार

अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ी महंगाई की मार

ज़ी मीडिया ब्यूरो
श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा पर भी महंगाई की जबरदस्त मार पड़ी है। खबर है कि यात्रियों के लिए लंगर चलाने वालों की जेब पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने इतना बोझ डाल दिया है कि उनके लिए यात्रियों की जेब के हिसाब से खाने का सामान मुहैया करना मुमकिन नहीं होगा। जम्मू सरकार ने लंगरों में काम आने वाली खाद्य सामग्री और पेट्रोलियम पदार्थों से सभी तरह की सब्सिडी खत्म कर दी है।

सरकार ने इस बार लंगर लगाने वाली संस्थाओं को सामान कमर्शियल दरों पर देने के आदेश जारी किए हैं। उन्हें जो सिलेंडर 460 रुपए में मिलता था, अब वह 1670 रुपए में मिल रहा है। 17 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला मिट्टी तेल 73 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पंचतरनी में तो एलपीजी सिलेंडर 2850 रुपए में और मिट्टी तेल 97.20 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। ऐसे में इन संस्थाओं के लिए यात्रियों के खाने-पीने का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है। जम्मू-सरकार ने खाद्य एवं पेट्रोलियम पदार्थों की नई रेट लिस्ट श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की साइट पर डाल दी है।

First Published: Thursday, June 27, 2013, 09:04

comments powered by Disqus