Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 00:21
श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक महिला श्रद्धालु का अश्लील एमएमएस बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंजाब की एक महिला की शिकायत पर श्रीनगर पुलिस ने दो सेवादारों को हिरासत में लिया है।
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि वह गत 11 जुलाई को बालटाल में हेलीपैड के नजदीक बने एक लंगर शिविर में गई थी।
शिकायत के मुताबिक यह लंगर जालंधर के ही श्री अमरनाथ (बी) ट्रस्ट ने लगवाया था।
महिला की शिकायत के मुताबिक वह टीन से बने स्नानघर में जब नहा रही थी तो टीन में बने छेद के जरिए युवक मोबाइल से उसका एमएमएस बना रहे थे और जब उसने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से युवक वहां से फरार हो गए।
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने वहां के दो सेवादारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
गांदरबल के एसपी शाहिद मेहराज ने बताया, मोबाइल से महिला का वीडियो बनाया जा रहा था। दोनों मोबाइल सीज कर लिए गए। प्रारंभिक जांच में क्लिपिंग नहीं मिली हैं। अब मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 00:21