Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 09:18
जम्मू: अमरनाथ यात्रा के इच्छुक लोगों के लिए अगले साल से चिकित्सकीय दृष्टिकोण से स्वस्थ होना जरूरी कर दिया गया है। यह निर्णय अमरनाथ गुफा की दुर्गम यात्रा को देखते हुए लिया गया है। इस वर्ष यात्रा के दौरान 107 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक 2012 की अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिए चिकित्सकीय दृष्टि से स्वस्थ होना आवश्यक कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष अधिकतर तीर्थयात्रियों की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई है।
दिसम्बर में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। प्रवक्ता के मुताबिक तीर्थयात्रियों के हित में होगा कि वे यात्रा प्रारम्भ करने से पहले चिकित्सकीय जांच करा लें।
बोर्ड ने तीर्थ यात्रा की अग्रिम रणनीति बनाने के लिए एक समिति का गठन किया है। इस वर्ष छह लाख 30 हजार तीर्थ यात्रियों ने गुफा के दर्शन किए और बोर्ड को अगले साल यात्रियों की संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 14:48