अमरिंदर ने एंटनी को भेजे पत्र पर सफाई दी - Zee News हिंदी

अमरिंदर ने एंटनी को भेजे पत्र पर सफाई दी



नई दिल्ली : पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह की जन्मतिथि को लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री ए के एंटनी को जो पत्र भेजा है, तो बिल्कुल ही व्यक्तिगत हैसियत से भेजा है।

 

इस संबंध में आयी खबरों का जिक्र करते हुए सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि उन्होंने करीब एक माह पर केवल व्यक्तिगत हैसियत से अपनी राय रखते हुए रक्षा मंत्री को पत्र लिखा था।

 

खबर के अनुसार सिंह ने यह कहते हुए सेना प्रमुख का समर्थन किया है कि उन्हें पूर्व सैनिकों के विशाल हिस्से का समर्थन प्राप्त है। ऐसी खबर है कि अमरिंदर ने लिखा है कि कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विवाद पैदा कर राजनीति की गयी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 14:12

comments powered by Disqus