Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 09:44
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली/अगरतला : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करेंगे। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राहुल पहली बार अमेठी जा रहे हैं। अमेठी में आज राहुल गांधी का रोड शो का आयोजन किया गया है। इसके बाद फुरसतगंज और फिर तिलोई में राहुल कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के लिए त्रिपुरा दौरे की तारीख बदल दी है, लेकिन पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे की तारीखों में काई बदलाव नहीं किया गया है। त्रिुपरा प्रदेश कांग्रेस के सदस्य पीयूष बिस्वास ने कहा कि राहुल गांधी 8 की जगह अब 11 फरवरी को राज्य का चुनावी दौरा करेंगे।
First Published: Thursday, February 7, 2013, 09:44