अमेरिका: आजम खान से एयरपोर्ट पर बदसलूकी

अमेरिका: आजम खान से एयरपोर्ट पर बदसलूकी

अमेरिका: आजम खान से एयरपोर्ट पर बदसलूकी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

बोस्‍टन: उत्‍तर प्रदेश के मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान से अमेरिका के बोस्‍टन में एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कुंभ के बेहतर प्रबंधन पर एक व्‍याख्‍यान देने को लेकर अमेरिका पहुंचने पर आजम खान से बोस्‍टन के लोगान एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। आजम ने कहा कि मुसलमान होने की वजह से मेरे साथ बदसलूकी की गई।


सपा नेता यह भी कहा कि मैं अमेरिका नौकरी मांगने नहीं आया हूं। बल्कि हॉवर्ड के न्‍यौते पर अमेरिका आया हूं। गौर हो कि आजम खान को कुंभ के बेहतर प्रबंधन और इसकी सफलता पर शुक्रवार को हॉवर्ड में लेक्‍चर देना है।

First Published: Thursday, April 25, 2013, 21:38

comments powered by Disqus