अमेरिका में कलाम की ली गई तलाशी - Zee News हिंदी

अमेरिका में कलाम की ली गई तलाशी



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

न्यूयॉर्क: अमेरिका ने एक बार फिर तलाशी के नाम पर भारत का अपमान किया है। इस बार इस अपमान का शिकार होना पड़ा है भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम आजाद को। यह घटना न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर हुई।कलाम के ऐतराज जताने के बावजूद उनकी जबरन तलाशी ली गई।

 

 

भारतीयों अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि अमेरिका ने इस घटना पर माफी मांग ली है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय के इस बात पर विरोध जताए जाने के बाद अमेरिका ने माफी मांगी है।

 

कलाम की न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर 2 बार तलाशी लेने के बाद विमान के अन्दर तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मी उनके जूते और जैकेट भी साथ ले गए। यह घटना 29 सितंबर की है जब कलाम एयर इंडिया के विमान में बैठे थे।

 

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ अमरीका का यह अपमानजनक व्यवहार पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भारतीय भूमि पर भी अमरीका सुरक्षा जांच एजेंसियां उनकी जांच की अप्रिय कार्रवाई कर चुकी हैं।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 14:36

comments powered by Disqus