Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 10:32

वाशिंगटन : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 के आम चुनाव से पहले समर्थन जुटाने की कोशिशों के तहत इस महीने के अंत में टैंपा में होने वाले ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ (ओएफबीजेपी) के सालाना सम्मेलन में इसके सदस्यों और पार्टी समर्थकों को संबोधित करेंगे।
भारत में भाजपा का समर्थन और खुद को इसके साथ जोड़ कर देखने वाले अमेरिकी संगठन ‘ओएफबीजेपी’ ने एक बयान जारी कर बताया कि मोदी टैंपा में 21 सितंबर को होने वाले उनके सम्मेलन को संचार उपग्रह के जरिए संबोधित करेंगे।
ओएफबीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने कहा कि इस सम्मेलन में देश भर से ओएफबीजेपी और भारतीय-अमेरिकी शिरकत करेंगे और इसमें भाजपा के समर्थन में नवीनतम प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया उपकरण के उपयोग पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन का विषय ‘मिशन 2014: भाजपा 272 प्लस’ है। भाजपा उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी 20 सितंबर से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 10:32