Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 04:22
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में साथी छात्रों ने एक 24 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी। भारतीय छात्र को उसके हॉस्टल के कमरे से उसके साथी छात्र घसीट कर बाहर लाए और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
हादसे का शिकार भारतीय छात्र के शेषाद्री राव ओडिशा का रहने वाला था और वह बोस्टन यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रहा था।
शेषाद्री के पिता के सुधाकर राव के मुताबिक उनके बेटे को सहपाठियों ने गुरुवार रात को उसे कमरे से बाहर घसीटा और फिर गोली मार दी। उनके मुताबिक यह घटना गुरुवार रात ढाइ बजे हुई। परिवार को इस दुखद हादसे की सूचना भारतीय महावाणिज्य दूतावास से शुक्रवार को मिली। महावाणिज्यदूत बोस्टन मे हैं और अधिकारियों से बात कर रहे हैं। शेषाद्री के पिता ने अपने बेटे का शव भारत भेजे जाने को कहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल सुबह लगभग तीन बजे उन्हें फोन पर ब्रिगटन स्थित विश्वविद्यालय परिसर से लगभग एक मील दूर एक घर के सामने लाश पड़ी होने की सूचना दी गई।
मौके पर पुलिस के पहुंचने के समय बोस्टन अग्निशमन विभाग के लोग युवक का प्राथमिक उपचार कर रहे थे। गोली मारने वाले के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और मामले की जांच चल रही है।
First Published: Saturday, April 21, 2012, 18:57