Last Updated: Monday, January 23, 2012, 03:19
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने पड़ोसी देश भारत को पाक के लिए अमेरिका से बड़ा खतरा बताते हुए उसे व्यापार के मामले में सबसे तरजीही देश का दर्जा देने के सरकार के कदम की आलोचना की।
वर्ष 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराये जाने वाले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा का संस्थापक सईद ने यह टिप्पणी रावलपिंडी में दफा ए पाकिस्तान काउंसिल की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए की।
सईद ने भारत को पाकिस्तान के लिए अमेरिका से बड़ा खतरा बताते हुए कहा, ‘पाकिस्तान सरकार क्षेत्र में भारत का वर्चस्व बनाने के लिए अमेरिका के साथ साजिश कर रही है। उसे तरजीही राष्ट्र का दर्जा देना उसी योजना का हिस्सा है।’ उसने याद किया कि लाहौर में दफा ए पाकिस्तान काउंसिल की गत रैली के दौरान कहा था कि वह प्रधानमंत्री से कहेगा कि वह अमेरिका नीत आतंकवाद के खिलाफ युद्ध से पाकिस्तान के हटने के लिए तिथि तय करें।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 15:46