Last Updated: Monday, September 9, 2013, 19:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को अब भारत और अमरीका मिलकर पकड़ने की कोशिश करेंगे। भारत ने दाऊद को पकड़ने के लिए अमरीका के सामने एक संयुक्त कार्रवाई का प्रस्ताव रखा है। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह जानकारी दी।
मुंबई में अपने घर पर चैनल से बातचीत में शिंदे ने कहा कि हमने कई मोस्ट वांटेड आतंकियों को पकड़ा है। जहां तक दाऊद इब्राहिम की बात है तो हम एफबीआई के संपर्क में है। दाऊद के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।
गृह मंत्री ने कहा कि दाऊद पाकिस्तान में ही है, इसमें संशय नहीं है। हम अमेरिका से कहेंगे कि वह दाऊद को भारत के हवाले करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाए। गौर हो कि दाऊद 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में आरोपी है।
First Published: Monday, September 9, 2013, 13:48