Last Updated: Monday, April 8, 2013, 22:20

लखनऊ : सोशलिस्ट फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद आफाक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के अयोध्याकांड को लेकर दिए बयान को सांप्रदायिक और उकसाने वाला बताते हुए इसके विरोध में मंगलवार को विधानभवन के सामने आडवाणी का पुतला फूंका।
आफाक ने कहा कि आडवाणी का ये कहना कि भगवा आंदोलन के बारे में शर्मिदा नहीं होना चाहिए बल्कि इस पर गर्व करना चाहिउ, बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1992 में आडवाणी ने रथयात्रा निकाली थी जिसमें देश की भोली जनता को उकसाया गया और पूरे देश में हिंसा फैलाई गई। आफाक ने कहा कि आडवाणी एक बार फिर देश को देंगे की आग में झोंकने का संकेत दे रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
आफाक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस विराजमान है, लेकिन सांप्रदायिक शक्तियां एवं राजनीतिक आतंकवाद खूब फलफूल रहा है। स्मार्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद प्रताप सिंह ने आडवाणी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि देश में धर्म-जाति और भेदभाव की राजनीति अब बंद होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 22:20