Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 15:24
नागपुर : अयोध्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किसी तरह के ढांचे के निर्माण का पुरजोर विरोध करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बुधवार को केंद्र सरकार से जल्द से जल्द ऐसा कानून बनाने को कहा जिससे राम जन्मभूमि ट्रस्ट को राम मंदिर के निर्माण की अनुमति प्राप्त हो जाए।
विजयादशमी समारोह पर अपने संबोधन में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किसी तरह के ढांचे के निर्माण की अनुमति अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा से बाहर ही दी जानी चाहिए।
इस आशय की खबरों का उल्लेख करते हुए भागवत ने कहा कि मुसलमानों के लिए ढांचे के निर्माण के वास्ते राम जन्मभूमि स्थल के पास बडा भूखंड अधिग्रहित किए जाने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भूखंड का अधिग्रहण करेगी और केंद्र सरकार इस पर निर्माण के लिए वित्तपोषण करेगी। भागवत ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का विषय अदालत के समक्ष लंबित है। इसलिए इस समय ऐसे गैर जिम्मेदाराना प्रस्ताव करना करोड़ों हिन्दुओं की भावना से खेलना होगा और इससे सौहाद्र्र का माहौल खराब होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:24