अयोध्या यात्रा पर दिग्गी ने साधा विहिप पर निशाना

अयोध्या यात्रा पर दिग्गी ने साधा विहिप पर निशाना

अयोध्या यात्रा पर दिग्गी ने साधा विहिप पर निशाना नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की प्रस्तावित चौरासी कोसी परिक्रमा को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ‘कुछ नहीं, बल्कि राजनीतिक कदम’ है।

सिंह ने विहिप पर हमला बोलते हुए कहा कि यह संगठन हिंदू परंपराओं को नहीं जानता कि ऐसी यात्रा इस समय नहीं निकाली जाती।

उन्होंने एक पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘यह कुछ नहीं, बल्कि एक राजनीतिक कदम है। उच्चतम न्यायालय द्वारा राम मंदिर पर यथास्थिति बरकरार रखने को लेकर दिए गए आदेश का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हिंदू परंपरा के अनुसार चतुर्मास में कोई ऐसी यात्राएं नहीं निकालता है। विहिप हिंदू परंपराओं से अनिभिज्ञ है। चौरासी परिक्रमा सामान्य तौर पर राम नवमी के दौरान निकाली जाती है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 22:04

comments powered by Disqus