अरविंद पर नहीं, जनतंत्र पर हमला : अन्ना - Zee News हिंदी

अरविंद पर नहीं, जनतंत्र पर हमला : अन्ना

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल पर लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान चप्‍पल फेंके जाने की घटना की निंदा करते हुए अन्‍ना हजारे ने अपने ब्‍लॉग पर लिखा है कि अरविंद पर हमला निंदनीय बात है। यह अरविंद पर नहीं, जनतंत्र पर हमला है. भ्रष्‍टाचार के विरोध में आंदोलन चलाने और लंबी लड़ाई लड़ने वालों पर हमला होने लगा तो देश से भ्रष्‍टाचार कैसे मिटेगा।

 

अन्ना ने आगे लिखा कि आजादी के लिए लाखों शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। अब हमें चप्‍पल क्‍या, लाठी ही नहीं गोली भी खानी पड़ेगी तो भी टीम अन्ना पीछे नहीं हटेगी। मेरी त‍बीयत ठीक होने के बाद मैं भी अरविंद के साथ लखनऊ जाऊंगा और जनता को जगाऊंगा।

 

दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमला करने वालों के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। अगर उसे गिरफ्तार किया गया हे तो पुलिस से मेरा आग्रह है कि उसे छोड़ दिया जाए। मालूम हो कि मंगलवार देर शाम लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में जब अरविंद भाग लेने पहुंचे तभी जालौन के जितेंद्र पाठक नाम के एक शख्स ने चप्पल से अरविंद पर हमला कर दिया था।

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 10:18

comments powered by Disqus