Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 12:31
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को बताया कि भारत के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा को चीन विवादित मानता है और अरुणाचल प्रदेश के लगभग 90 हजार वर्ग किलोमीटर हिस्से पर दावा जता रहा है।
लोकसभा में ताराचंद भागोरा और सुशीला सरोज के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने कहा कि इसके अलावा दो मार्च 1963 को चीन और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षरित कथित सीमा करार के तहत पाकिस्तान ने अधिकृत कश्मीर में भारतीय भूभाग का 5,180 वर्ग किलोमीटर हिस्सा अवैध रूप से चीन को सौंप दिया है।
मंत्री ने बताया कि चीन जम्मू कश्मीर राज्य को एक विवाद मानता है जिसका भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के माध्यम से समुचित समाधान होना है। परनीत कौर ने कहा कि चीन की एक कंपनी ने व्यवसाय से जुड़े एक कार्यक्रम में चीनी दावों को दर्शाने वाली एक पुस्तिका जारी की।
भारत सरकार ने इस विषय को चीनी सरकार के समक्ष उठाया और उन्हें बताया कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 20:01