Last Updated: Monday, February 27, 2012, 05:20
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली: भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने चीन को खरा जवाब दिया है और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अटूट हिस्सा है। चीन की नाराजगी पर रक्षा मंत्री ने कहा है कि इस मसले पर उसकी टिप्पणी आपत्तिजनक और आश्चर्यजनक है।
अरूणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा पर चीन द्वारा आपत्ति किए जाने की रक्षा मंत्री ने कड़ी आलोचना करते हुए इस संबंध में की गयी टिप्पणियों को सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण तथा वास्तव में आपत्तिजनक करार दिया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की तरह अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और बतौर रक्षा मंत्री राज्य की यात्रा पर जाना उनका अधिकार और कर्तव्य है । राज्य ने हाल ही में अपनी स्थापना की 25वीं वषर्गांठ मनायी थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा , ‘ मुझे इस प्रकार की प्रतिक्रिया देखकर हैरानी हुई है । मुझे लगता है कि यह सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण है और साथ ही यह वास्तव में आपत्तिजनक है ।’
उनकी यह टिप्पणी चीन द्वारा अरूणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में एंटनी की यात्रा को लेकर जतायी गयी आपत्तियों के बाद आयी है । चीन ने इस यात्रा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि भारत को ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचना चाहिए जो सीमा विवाद को पेचीदा बनाती हो । एंटनी ने कहा कि बतौर रक्षा मंत्री सभी सीमावर्ती राज्यों का दौरा करना उनका अधिकार है ।
उन्होंने कहा , ‘ मैं 1984 से अरूणाचल प्रदेश की यात्रा पर जा रहा हूं । इस बार राज्य के सिल्वर जुबली समारोह में शामिल होकर मैं बेहद रोमांचित था।’ उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य ने तरक्की की है । रक्षा मंत्री ने कहा कि वह राज्य की तरक्की से खुश हैं और उनके हिसाब से हर किसी को राज्य को पूर्ण समर्थन देना चाहिए। भारत द्वारा परमाणु पनडुब्बी को अपनी नौसेना में शामिल किए जाने पर पाकिस्तान की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर एंटनी ने कहा कि भारत अपनी रक्षा के लिए अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत कर रहा है किसी से टकराव के लिए नहीं।
उन्होंने साथ ही कहा कि उभरते सुरक्षा परिदृश्य में देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, भारत उठाएगा। हाल ही में पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल आसिफ संदिलाहाद ने कहा था कि भारतीय नौसेना में परमाणु पनडुब्बी को शामिल करना बड़ी चिंता का विषय है और उनका देश क्षेत्र में सामरिक संतुलन बनाए रखने के लिए कदम उठा रहा है।
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 00:07