अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर में : मनमोहन - Zee News हिंदी

अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर में : मनमोहन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है, लेकिन उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि चुनौतियों से पार पा लिया जाएगा। उन्होंने यहां पैनल चर्चा के दौरान संक्षित हस्तक्षेप में कहा, ‘कठिनाइयां हैं, लेकिन अगर कोई कठिनाई नहीं हो तो जीवन का मतलब नहीं रह जाता है। मुझे विश्वास है कि अधिक दृढ़ता के साथ हम इसे दूर कर लेंगे।’ प्रधानमंत्री ‘भारत में आर्थिक सुधार की चुनौतियां’ विषय पर पैनल चर्चा में मुख्य अतिथि थे।

 

सिंह ने चर्चा के बाद कहा, ‘मैंने इस शर्त पर निमंत्रण स्वीकार किया था कि मैं इसमें कुछ नहीं बोलूंगा। मैं इसे तोड़ना नहीं चाहता हूं।’ इससे पहले चर्चा में भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर डी सुब्बाराव, शिकागो विश्वविद्यालय के प्रो. रघुराम जी राजन और बिजनेस स्टेंडर्ड के अध्यक्ष टी एन निनन ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 11:02

comments powered by Disqus