अल्पसंख्यकों की स्थिति में हो रहा सुधार: पीएम - Zee News हिंदी

अल्पसंख्यकों की स्थिति में हो रहा सुधार: पीएम



नई दिल्ली : सच्चर समिति की सिफारिशों को नजरअंदाज किए जाने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है और इनके अच्छे नतीजे आने लगे हैं।

 

यहां दलितों और अल्पसंख्यकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे लोगों से अक्सर सुनने को मिलता है कि सरकार ने सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू नहीं किया। मैं आज यहां बताना चाहूंगा कि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सच्चर समिति के सिफारिशों के मुताबिक अनेक योजनाएं शुरू की हैं। इससे अल्पसंख्यकों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

 

सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरियों, सुरक्षा बलों और बैंकिंग सेवाओं में अल्पसंख्यकों की नियुक्तियों में बढ़ोतरी हुई है। प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए दिए जाने वाले ऋण में इस इन समुदायों को दिया जाने वाले ऋण का अनुपात पिछले चार साल के दौरान नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत हो गया। प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यकों और समाज के कमजोर तबकों के लिए शुरू किए गए अनेक कार्यक्रमों और योजनाओं का विशेष रुप से उल्लेख किया।

 

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के उद्यमियों की प्रशंसा करते हुए सिंह ने कहा कि सरकारी खरीद में उन्हें प्राथमिकता देने का निर्णय किया गया है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कमजोर तबके के व्यक्तियों की उपलब्धियों और सफलताओं के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया ताकि उससे नयी पीढ़ी को देश के विकास में योगदान करने की प्रेरणा मिल सके।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 14:29

comments powered by Disqus