अल्पसंख्यकों के वोट बढ़ाने में जुटी भाजपा

अल्पसंख्यकों के वोट बढ़ाने में जुटी भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अल्पसंख्यकों और दलितों सहित समाज के सभी वर्गों में पार्टी की छवि बेहतर बनाने और दल के आधारभूत वोट में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रयास करने का आह्वान करते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी मुस्लिम या दलित विरोधी नहीं है।

गडकरी ने यहां कहा, ‘यह हमारा दुर्भाग्य है कि हम छवि बनाम वास्तविकता और जमीनी हकीकत बनाम धारणा के शिकार हैं जबकि हम मुस्लिम विरोधी या दलित विरोधी नहीं हैं। हम सबके कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं। लेकिन झूठे प्रचार से हमारी छवि को निशाना बनाया गया है। हम सांप्रदायिक या जातिवादी पार्टी नहीं हैं।’

भाजपा महिला मोर्चा और सुशासन प्रकोष्ठ की ओर से यहां आयोजित ‘महिला कार्यशाला’ में उन्होंने कहा, हमें जनता के बीच असली भाजपा की तस्वीर पेश करनी है। समाज के सभी शोषित वर्गों को अपने साथ लाना है। आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों, असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं, सभी को। हमें अपने संगठनात्मक और राजनीतिक क्षेत्र का विस्तार करना है।

इससे पहले गडकरी ने यहां आयोजित भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘पार्टी की मूल भावना गरीबी को समाप्त करना और रोजगार बढ़ाना है। पार्टी की मूल भावना यह भी है कि सभी बराबर हैं और जाति, सम्प्रदाय तथा लिंग के आधार पर राजनीतिक खेल नहीं खेला जाए। पार्टी इस बात को लेकर भी एकाग्र है कि अल्पसंख्यकों का विकास हो।’ उन्होंने पार्टी के ऐसे उदार एजेंडे की बात की जिससे अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी वर्ग उसके प्रति आकर्षित हों। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 16:32

comments powered by Disqus