Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 22:32

कोलकाता : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) संप्रग सरकार के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। पार्टी के नेता गुरुदास दासगुप्ता ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दल द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी।
दासगुप्ता ने कहा,‘अगर संसद में अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम सरकार को बचाने की जिम्मेदारी नहीं लेंगे। हम वॉक आउट नहीं करेंगे, हम सरकार के खिलाफ वोट देंगे।’ संसद में तृणमूल कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर दासगुप्ता ने स्पष्ट कर दिया कि यह सिर्फ उनकी पार्टी का मत है, सभी वामपंथी दलों का नहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रस्ताव को पेश करने वाले की जिम्मेदारी है कि वह 50 सांसदों का समर्थन जुटाए जिससे यह प्रस्ताव स्वीकार किया जा सके।
दासगुप्ता ने कहा कि इस संबंध में उनकी पार्टी को तृणमूल की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। यह पूछे जाने पर कि यदि भाजपा की ओर से यह प्रस्ताव पेश किया जाए तो, उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी यह प्रस्ताव लेकर आए उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी।
भाकपा नेता ने कहा कि सत्तारुढ़ सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में नाकाम रही है और देश का महंगाई और आर्थिक संकट से सामना कराया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 22:32