अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी का रुख खुला: भाजपा

अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी का रुख खुला: भाजपा

अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी का रुख खुला:  भाजपाहैदराबाद : बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर भाजपा ने संप्रग सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया लेकिन इस बारे में पार्टी का रुख खुला हुआ है और सही समय पर कोई फैसला किया जाएगा।

कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया ने संवाददाताओं से कहा,‘पार्टी स्थिति के आकलन करने के लिए अन्य राजनीतिक दलों से चर्चा करेगी और उपयुक्त समय पर कोई निर्णय करेगी। इस पर पार्टी का रुख खुला है।’

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने संख्याबल पक्ष में नहीं होने के बावजूद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का प्रयास किया।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार सभी मोर्चे पर विफल हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 18:46

comments powered by Disqus