Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 12:27
बेंगलूर : विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और कर्नाटक के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों पर अपने कार्यकाल के दौरान अवैध खनन को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाने वाली एक निजी शिकायत को लेकर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज किया।
लोकायुक्त एडीजीपी सत्यनारायण राव ने बताया कि कृष्णा के अलावा कांग्रेस के उनके वरिष्ठ सहकर्मी एन. धरम सिंह और जद (एस) प्रदेश इकाई अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी का नाम एफआईआर में शामिल है। सिंह और कुमारस्वामी भी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, वन संरक्षण अधिनियम, वन अधिनियम और खनिज एवं धातु विनियमन एवं विकास अधिनियम (एमएमआरडीए) तथा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 11 नौकरशाहों का नाम भी एफआईआर में है।
लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश एन.के. सुधीन्द्र राव ने टीजे अब्राहम की एक निजी शिकायत को तीन दिसंबर को स्वीकार करते हुए पुलिस को इसकी जांच करने और छह जनवरी से पहले एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। शिकायत में आरोप लगाया है कि अक्तूबर 1999 से लेकर मई 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे कृष्णा के अलावा धरम सिंह और कुमारस्वामी ने आर्थिक लाभ के लिए अवैध खनन की इजाजत दी। यह ताजा एफआईआर दर्ज होने के साथ राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्री निजी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस का सामना कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 10:01