Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 18:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के दो मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी में एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी चाहती हैं कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार दोनों मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा दें। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी के दामन पर और दाग लगने से बचाने के लिए यह जरूरी है कि आरोपी मंत्रियों से इस्तीफे ले लिए जाएं।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सुप्रीमो नहीं चाहतीं कि यह दोनों मंत्री यूपीए सरकार में कायम रहें और इससे पार्टी की छवि और खराब हो। गौरतलब है कि जहां कानून मंत्री अश्विनी कुमार कोयला घोटाले की सीबीआई जांच की स्टेटस रिपोर्ट में दखलंदाजी करने के आरोप में विपक्ष के निशाने पर हैं, वहीं रेलमंत्री पवन कुमार बंसल भी भांजे की घूसखोरी को लेकर मुसीबत में हैं। इन दोनों की मुसीबत से कांग्रेस पार्टी की मुसीबत बढ़ गई है।
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 18:45