अश्विनी,बंसल को हटाए बिना कोई बिल नहीं: बीजेपी

अश्विनी,बंसल को हटाए बिना कोई बिल नहीं: बीजेपी

अश्विनी,बंसल को हटाए बिना कोई बिल नहीं: बीजेपीनई दिल्ली : संसद में विधेयकों को पारित कराने में सहयोग के लिए कड़ी शर्त रखते हुए मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने कहा कि वह तब तक किसी विधेयक को पारित नहीं होने देगी जब तक रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार इस्तीफा नहीं दे देते या उन्हे हटाया नहीं जाता।

भाजपा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक और भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित नहीं होने देगी।

वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी नेता हंगामे में विधेयक पारित कराने के सरकार के किसी भी कदम के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे।

लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि जब तक दोनों मंत्री--बंसल और कुमार इस्तीफा नहीं दे देते या उन्हें हटाया नहीं जाता, तब तक संसद की कार्यवाही में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। हम चाहते हैं कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक और भूमि अधिग्रहण विधेयक को उचित चर्चा के बाद पारित कराया जाए। हम हंगामे के बीच बिना चर्चा के जल्दीबाजी में विधेयक पारित नहीं होने देंगे।

बंसल रेलवे बोर्ड की अहम नियुक्तियों में रिश्वतखोरी के सिलसिले में सीबीआई द्वारा उनके भांजे की गिरफ्तारी के बाद विवादों में घिर गये हैं वहीं कुमार के इस्तीफे की मांग कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े विवाद के चलते की जा रही है।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 13:36

comments powered by Disqus