Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 20:00

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को असफल सरकार का विफल मंत्री करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए अनैतिक तरीका अपनाया।
भोपाल दौरे पर आईं सुषमा स्वराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति के निर्विरोध निर्वाचित होने के लिए जरूरी था कि संप्रग उम्मीदवार का नाम तय करने से पहले अन्य दलों से परामर्श किया जाता, मगर ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने अब्दुल कलाम के चयन के लिए अपनाई गई प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कांग्रेस सहित अन्य दलों से कलाम की उम्मीदवारी पर विचार-विमर्श किया था।
उन्होंने कहा कि संप्रग की सरकार असफल रही है और इसकी सबसे बड़ी असफलता है अर्थव्यवस्था को पटरी पर न ला पाना। महंगाई ने आम आदमी को मुश्किल में डाल दिया है। इस असफल सरकार के विफल मंत्री प्रणब मुखर्जी रहे हैं, लिहाजा उनके विरुद्ध भाजपा ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्णो अगितोक संगमा को समर्थन देने का फैसला लिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 20:00