‘असम के शरणार्थियों को आश्रय देगा बंगाल’

‘असम के शरणार्थियों को आश्रय देगा बंगाल’


कोलकाता : असम के हिंसा प्रभावित जिलों की स्थिति को दुखद बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन क्षेत्रों से भाग रहे लोगों को उनका राज्य आश्रय देगा।

ममता ने यहां रोजगार बैंक और सामाजिक मुक्ति कार्ड शुरू किए जाने के मौके पर कहा कि असम में कोकराझार और अन्य जिलों की स्थिति दुखद है जहां संघर्ष हो रहा है। संघर्ष के कारण वहां से आ रहे लोगों को बंगाल शरण देगा। उन्होंहने कहा कि कोकराझार छोड़ रहे लोगों को पड़ोसी जिलों के प्रशासन ने शरण दी है। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि उन्हें आश्रय एवं भोजन मुहैया कराया जाए भले ही हम आधा पेट खाना खाएं।

उल्लेखनीय है कि असम के कई जिलों में हिंसा जारी रहने के कारण हजारों लोग कूचबिहार ओर जलपाईगुड़ी आ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 19:40

comments powered by Disqus