Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 04:06
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी गुवाहाटी/धुबरी : असम के धुबरी जिले में कल हुए नौका हादसे के बाद नौसेना के गोताखोरों ने ब्रह्मपुत्र नदी में लापता लोगों की तलाश की वहीं सेना के हेलीकॉप्टरों ने नदी के किनारों का जायजा लिया लेकिन बहुत कम सफलता मिली। आशंका है कि कुछ लोगों के शव नदी में बहकर पड़ोसी बांग्लादेश पहुंच गए होंगे। जानकारी के अनुसार, अभी तक 150 शव मिले हैं।
हादसे में दो मंजिली नौका के पलट जाने से बीते दिन तक 103 लोगों के मरने की खबर थी। करीब 100 लोगों का कोई अता पता नहीं है। अपने परिजनों के बारे में जानकारी पाने के लिए नदी के किनारों पर सैकड़ों लोगों का झुंड जमा हो गया।
दुर्घटना के एक दिन बाद थलसेना, सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की ओर से राहत और बचाव के काम में जुटे कर्मी नदी में लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। दो हेलीकॉप्टर भी तलाशी अभियान में लगाए गए हैं। धुबरी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ब्रह्मपुत्र की धारा में कुछ शवों को बहते देखा है। निचले असम में धुबरी जिले के उपायुक्त कुमुद चंद्र कलिता ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 100 से ज्यादा लोग लापता हैं और तलाशी अभियान के बाद ही सही मृतक संख्या का पता चल सकता है।
गुवाहाटी में मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि केंद्र सरकार ने नदी की धारा में बह गए शवों का पता लगाने के लिए बांग्लादेश सरकार से संपर्क किया है। मामले में पहले ही जांच का आदेश दे चुके गोगोई ने कहा कि खराब मौसम की वजह से बचाव अभियान में बाधाएं आ रही हैं। रात में तलाशी का काम रोक दिया गया और इसके कल सुबह फिर से शुरू किये जाने की संभावना है। हालांकि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि किसी के जीवित बचने की संभावना बहुत कम लगती है। डीजीपी जयंत नारायण चौधरी ने कहा कि आज 40 शव बरामद कर लिए गए हैं। असम सरकार ने धुबरी में हुई नौका दुर्घटना की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 10:20