असम में ठप्पे पड़ी रेल सेवा दोबारा शुरू

असम में ठप्प पड़ी रेल सेवा दोबारा शुरू


गुवाहाटी : असम में हिंसा के बाद राज्य में ठप पड़ी रेल सेवा बहाल हो गई है। इस सेवा के बाधित होने से करीब 30 हजार यात्री प्रभावित हुए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जन सूचना अधिकारी एस हजोंग ने बताया कि अलीपुरद्वार-कोकराझार अनुभाग में गुवाहाटी जाने के लिये रेल यातायात दोपहर 2:45 से शुरु हो गया है।

कल से अलीपुरद्वार जंक्शन पर फंसी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेेस आज फिर अपने सफर पर चल निकली। वहीं न्यू कूचबिहार पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस भी दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर चल दी। साथ ही सिकंदराबाद गुवाहाटी एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे निकली। न्यू अलीपुरद्वार पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस भी दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर चली। हासीमारा पर खड़ी कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर चली। धूपगुढ़ी में फंसी गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस दो बजकर 50 मिनट पर चली। न्यू अलीपुरद्वार पर खड़ी पूर्वोत्तर एक्सप्रेस ने अपना आगे का सफर साढ़े तीन बजे शुरु किया और यहां खड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस भी इस ही समय चली।

हालातों को देखते हुये पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिक जवानों की मांग की है। रेल मंत्री मुकुल रॉय ने भी गृह मंत्री पी चिदंबरम से पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 22:20

comments powered by Disqus