असम में पैसेंजर ट्रेन हादसे में 3 लोग मरे - Zee News हिंदी

असम में पैसेंजर ट्रेन हादसे में 3 लोग मरे



रंगिया : असम के कामरूप जिले में शुक्रवार को एक यात्री ट्रेन मानवरहित रेलवे फाटक पर पटरी पर फंसे एक भारी वाहन से टकराकर पटरी से उतर गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक अन्य घायल हो गये।

 

रेलवे सूत्रों ने बताया कि पटरी पर फंसे एक वाहन से टकराकर बांगईगांव-गुवाहाटी चिलारै यात्री ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे अजरा और मिर्जा रेलवे स्टेशनों के बीच गोसाईंघाटी के पास पटरी से उतर गए और इस टक्कर से जमीन में छेद करने वाले वाहन  के चालक और दो अन्य लोगों  की मौत हो गई। सूत्रों ने कहा कि सुबह साढ़े नौ बजे हुई इस घटना में 50 यात्री घायल हुए।

 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को मिर्जा जन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल और गुवाहाटी के एमएमसी जिला अस्पताल भेज दिया गया । मारे गये दो लोगों की पहचान विपुल राभा और सलोइ के रूप में हुई। ये दोनों भारी वाहन पर सवार थे।

 

सूत्रों ने कहा कि पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बों के पहिये टूट गये हैं और रेल पटरी को भी नुकसान पहुंचा है। बचाव और राहत कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी काम में जुट गये हैं और रेल अधिकारी बचाव वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 12:35

comments powered by Disqus