असम हिंसा : अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

असम हिंसा : अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने असम हिंसा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इस मामले पर राज्य सरकार से जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने कहा, ‘असम में हिंसा बेहद चिंता की बात है। हमारे पास मीडिया और कुछ अन्य माध्यमों से जानकारी आई है। हमने राज्य प्रशासन को पत्र लिखकर इस मामले पर जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।’

असम के कोकराझार और कई अन्य इलाकों में जातीय हिंसा जारी है। हिंसा में 53 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं। अल्पसंख्यक आयोग राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति नियंत्रण में आने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अपना दल भी भेजेगा। आयोग में कल इस मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के कई नेताओं ने शिकायत की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 21:13

comments powered by Disqus